सोहागपुर। नगर के तिलक वार्ड के 60 वर्षीय वृद्ध की तबीयत बिगडऩे के चलते गुरुवार को अंबेडकर भवन में स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वृद्ध की मृत्यु हो गई। जिसके बाद शुक्रवार को नगर पंचायत एवं प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन के तहत पीपीई किट में मृतक के शव का दाह संस्कार कराया। इस दौरान तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam) एवं सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी (CMO Narendra Raghuvanshi) मौजूद रहे। इस कार्य में राजीव दोहरे, विनोद महोरिया, पुनीत कहार, अमित परसाई ने सहयोग कर कोरोना योद्धा होने का परिचय दिया तथा मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन किया। मृतक के परिवार की ओर से उसकी भाभी एवं भतीजे मुक्तिधाम में मौजूद रहे। भतीजे द्वारा औपचारिक रूप से अग्नि दी गई। बाकी सभी कार्य कोरोना वारियर्स द्वारा किया गया। गौरतलब है कि यह नगर में पहला मामला था जब किसी कोरोना संदेही का पीपीई किट में अंतिम संस्कार किया गया।