– जरूरी मेडिकल उपकरणों की होगी खरीदी
सोहागपुर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम हेतु क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि की राशि से जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीदी की जाएगी जो कोरोना के इलाज के लिए उपयोगी है। जानकारी अनुसार विधायक निधि से कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु
आक्सीजन जेनरेटर एवं अन्य
आवश्यक उपकरण क्रय किये जायेंगे। विधायक विजयपाल सिंह ने दूरभाष पर बताया कोविड सेंटरों (Covid Centers) एवं स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की समुचित व्यवस्था है। सभी जगह पर्याप्त मात्रा मेें आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, कोविड वार्ड पलंग उपलब्ध है। सरकारी उपस्वास्थ्य केन्द्र में दवायें भी पर्याप्त मात्रा है।