शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में रोजगार मेला आयोजित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा (Bhagwan Birsa Munda Government College Sukhatwa) में जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय ने संयुक्त रूप से रोजगार मेला आयोजित किया।

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी कैलाश मालू (Kailash Malu), धर्मेश तिवारी (Dharmesh Tiwari) प्राचार्य एवं शरद कुमार राय ((Sharad Kumar Rai)) मौजूद थे। रोजगार मेले में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियां जिनमें प्रमुख रूप से वर्धमान, ट्राइडेंट बुधनी, आईसेक्ट, डीडीयू वक्रतुंड, किसान बायोटेक एवं अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, टेली कॉलिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एवं अन्य पदों पर निजी क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों एवं छात्र छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया। रोजगार मेले में कुल 300 रजिस्ट्रेशन हुए उनमें से 106 आवेदक चयनित हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!