रेलवे की विभागीय प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग और एसएंडटी ने जीते क्वार्टर फाइनल मैच

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 12 बंगला रेल संस्थान के तत्वावधान में चल रही अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रविवार को क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गए। प्रथम मैच में टीआरओ ए एवं इंजीनियरिंग इटारसी के बीच खेला गया जिसमें टीआरओ ए की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए।

इस रोमांचक मुकाबले में इंजीनियरिंग की टीम विजयी रही। मैन ऑफ द मनीष पाल को घोषित किया। एंपायर योगेश जाट और नीलेश गठिया रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मयूर जायसवाल, जनपद सदस्य शिवा राजपूत, पारस जैन, गौरव चौधरी, गोल्डी बैस, प्रणीत मिश्रा, मनीष चौधरी उपस्थित रहे। दूसरा मैच एसएंडटी बनाम ऑपरेटिंग के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जयसवाल उपस्थित हुए।

एसएंडटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। जवाब में ऑपरेटिंग की टीम मात्र 88 रन ही बना पाई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच मनीष मेहरा को चुना गया। मैच के दौरान डब्ल्यूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, केके शुक्ला, वकील सिंह, विनोद गोरे, प्रदीप प्रजापति, सचिन यादव, तौसिब खान, आशीष परदेशी, भूषण कनोजिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!