भले ही मौसम बदल जाये पर आप मत बदलना, वोट जरूर देना

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। इंतजार की घडिय़ा समाप्ति की ओर हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे से आपको मिलने जा रहा है, आपकी अपनी सरकार चुनने का मौका जो कि आता है पांच सालों बाद। तो तैयार हो जाईये अपनी कीमती वोट को ईवीएम के माध्यम से अंकित करने के लिये।

स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदाताओं में उत्साह को जगाने चलो रे वोट देने भैया के नारे के साथ एक एक वोट की कीमत का महत्व बताया। सारिका ने कहा कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम में वे नर्मदापुरम में रिकार्ड मतदान करने के लिये मतदाताओं को प्रेरित कर रही हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मिले जुले मौसम की भविष्यवाणी की है। इसलिये मौसम की बाधा के पहले ही समय रहते वोट डालने अपने मतदान केंद्र पहुंचे। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!