जीवन का हर क्षण महत्वपूर्ण, ले ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) के वरिष्ठ प्राध्यापक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ श्रीराम निवारिया (Dr. Shriram Niwaria) के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल में 38 वर्ष की निष्ठापूर्वक सेवा करने वाले डॉ श्रीराम निवारिया प्रतिष्ठित साहित्यकार व कवि हैं। प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि डॉ श्रीराम निवारिया ने अपना शैक्षणिक जीवन अनुशासन, दृढ़ संकल्प तथा महाविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय एवं छात्राओं के साथ मधुरता पूर्ण जीवन शैली अपनाकर कार्य किया। डॉ. निवारिया ने कहा कि, जीवन का हर क्षण महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं समय को व्यतीत करने के लिए नौकरी करना उचित नहीं समझता। समय का सार्थक उपयोग करना और होना जीवन की सार्थकता समझता हूं। नौकरी पूरी ईमानदारी से करने में असमर्थ लग रही थी, इसलिए मैंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। संचालन डॉ शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai) ने किया। स्टाफ के द्वारा डॉ श्रीराम निवारिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके व उनके परिवार के स्वस्थ सुखद जीवन की मंगल कामनाएं की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, रवीन्द्र कुमार चौरसिया, सरिता मेहरा, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, तरूणा तिवारी, डॉ. शिखा गुप्ताा, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. पुनीत सक्सेना, राजेश कुशवाह, हेमंत गोहिया, एसके मालवीय, आरके कुशवाह, एनआर मालवीय, एसके मालवीय, जीएस भदौदिया, हरीशंकर निगोते, गुलाब बाई, बीना बाई, अजीत सिंह, महेश यादव, प्रकाश नागे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!