उत्कृष्ट दिव्यांग कलाकार शासकीय कार्यक्रमों में देंगे प्रस्तुति

Post by: Poonam Soni

भोपाल। उत्कृष्ट दिव्यांग(Super disabled) कलाकार शासकीय कार्यक्रमों में प्रस्तुती देंगे। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संस्कृति विभाग(Culture department) को प्रदेश के 89 दिव्यांग कलाकारों की सूची भेजकर विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में इनकी प्रस्तुति को भी शामिल करने का अनुरोध किया गया है। प्रदेश में ऐसे अनेक दिव्यांग कलाकार(Disabled artist) हैं जिन्हें शास्त्रीय गायन, नृत्य या अन्य विधा में महारथ हासिल है। शासन द्वारा सभी जिलों से ऐसे कलाकारों के नाम मंगवा कर जानकारी संकलित की जा रही है।

प्रतिष्ठित मंच से करने का अवसर मिलेगा
आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण रेणु तिवारी ने बताया कि इससे प्रदेश के उत्कृष्ट दिव्यांग कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन संस्कृति विभाग के प्रतिष्ठित मंच से करने का अवसर मिलेगा। साथ ही कोविड.19 जैसी महामारी के समय उनकी आय भी हो सकेगी। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने से एक पहचान मिलने के साथ इन्हें आर्थिक आय भी हो सकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!