मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया हवाई दौरा, देखें वीडियो

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज हवाई दौरा किया। हवाई दौरे(Air tour) के दौरान भारी बारिश(Heavy Rain) से प्रभावित सीहोर और होशंगाबाद जिलों के नर्मदा नदी के किनारे स्थित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलों की नर्मदा नदी के जलस्तर की भी जानकारी ली। उन्होंने भोपाल, होशंगाबाद तथा जबलपुर संभाग में आगामी 48 घंटो में बन रही अतिवृष्टि की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन को निरंतर सतर्क रहने के निर्देश दिए है। साथ ही जरूरत पडने पर सेना और वायुसेना की मदद ली जाएगी।

शाम 4 बजे की स्थिति
नर्मदा नदी- 980.20f
तवा जलाशय- 1165.00f
बरगी जलाशय- 422.45 m
बारना जलाशय-347.96m

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!