इटारसी। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं इटारसी (Itarsi) क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 100 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं कुल 500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 9 प्रकरण कायम किये। जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 70000 रुपए बतायी गयी है।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन विशेष आबकारी उडऩदस्ते गठित किये हैं। अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उडऩदस्ता टीम इटारसी द्वारा आज नाला मोहल्ला एवं फकीर मोहल्ला क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 500 किलो ग्राम लाहन और 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण कायम किए।
जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 58000 रुपए बतायी गयी है। औद्योगिक क्षेत्र इटारसी के अंतर्गत ग्राम कीरतपुर एवं घोड़ा कैंप में कार्यवाही की गई। 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जब्त कर 03 प्रकरण कायम किये। अनुमानित कीमत 8000 रुपए बतायी है। वृत्त नर्मदापुरम अ में आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा मीनाक्षी चौक, गिन्नी कम्पउंड एवं मालाखेड़ी के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर कुल 20 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 4000 रुपए है।
कार्रवाई में विशेष आबकारी उडनदस्ता टीम में आबकारी उपनिरीक्षक सुयस फौजदार, राजेश साहू, केके पडरिया, मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया, मुख्य आरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी, भावना यादव, तारा पवार, प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव, रामावतार यादव का सराहनीय योगदान रहा।