उप डाकघर पचमढ़ी में पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारंभ कल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। जनता को डाक का इतिहास जानने और समझने के क्रम में भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह 09 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाता है, जिसके परिप्रेक्ष्य में भारतीय डाक विभाग के द्वारा पचमढ़ी उप डाकघर (Pachmarhi Sub Post Office) में पार्सल पैकेजिंग यूनिट (Parcel Packaging Unit) का शुभारंभ कल 13 अक्टूबर को किया जा रहा है।

प्रवर डाक अधीक्षक नर्मदापुरम समीर महाजन (Sameer Mahajan) ने बताया कि आधुनिकता के इस परिप्रेक्ष्य में अब डाक विभाग भी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये कदम से कदम मिलाते हुये प्रगति की ओर अग्रसर है। सभी प्रकार की सामग्री (निषेध वस्तुओं को छोड़कर) डाक को पार्सल के माध्यम से भेजने हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा निर्धारित दर पर पार्सल पेकिंग की सुविधा प्रदाय की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!