आबकारी टीम ने सील की 22 शराब दुकानें, मतदान से 48 घंटे पहले प्रक्रिया पूर्ण

आबकारी टीम ने सील की 22 शराब दुकानें, मतदान से 48 घंटे पहले प्रक्रिया पूर्ण

इटारसी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होने जा रहे हैं, इससे पूर्व नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र 137 के अंतर्गत आने वाले इटारसी शहर के आबकारी वृत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली सभी शराब दुकानों को मतदान तिथि से 48 घंटे पूर्व भी बुधवार की शाम को सील कर दिया गया है।

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। इसी को देखते हुए मतदान तिथि के पूर्व भी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी पुलिस टीम के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली दुकानों की सीलिंग की प्रक्रिया बुधवार की शाम को पूर्ण कर ली है। जिससे कि मतदान तिथि को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!