फल हाथ ठेले वाले आपस में भिड़े, एक दूसरे पर चलाएं डंडे

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। इन दिनों हाथ ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदारों की दादागिरी खत्म करना लगता है पुलिस के वश की बात भी नहीं रही है। यही कारण है कि मनमानी पर उतारू फल ठेले वाले न सिर्फ नगर पालिका के कर्मचारियों, ग्राहकों बल्कि अब आपस में भी लड़कर बाजार में दहशत पैदा कर रहे हैं।

आज ऐसे ही दो फल विक्रेता आपस में भिड़ गये और एकदूसरे पर जमकर लाठियां चलायी। व्यस्ततम मार्गों पर दोनों किनारो में अतिक्रमण करते हाथ ठेलों पर फल की दुकान लगाकर प्रतिदिन फलों का व्यवसाय किया जा रहा है। आज शाम मोहन काका चौक पर दो दुकानदारों में कुछ बात को लेकर कहा सुनी हुई इसके बाद दोनों फल विक्रेताओं में डंडों से लड़ाई होने लगी जिसको देखकर आसपास में लोगों में दहशत फैल गयी। देखते ही देखते दोनों ही दुकानदारों ने एक दूसरे पर डंडों से वार करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद यह लड़ाई शांत हो गई। इस पूरी घटना के दौरान भी वहां कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंच सका।

Leave a Comment

error: Content is protected !!