पिपरिया। यहां के मंगलवारा चौक (Mangalwara Chowk) पर सायबर जागरूकता के तहत एक सभा का आयोजन पत्रकार और आमजन कि उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सायबार अपराध और उनसे उत्पन्न खतरे, रोकथाम और बचाव हेतु आम जान को जागरुक कर समय-समय पर राज्य सायबार सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल (State Cyber Cell Police Headquarters Bhopal) तथा जिला साइबर सेल नर्मदापुरम (District Cyber Cell Narmadapuram) द्वारा जारी एडवायजरी (Advisory) से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किये।
साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930, 7049126590, तथा www.cybercrime.gov. in पर तत्काल सूचना देने संबंधित महत्वर्ण जानकारी दी गई साथ ही वॉट्सप्प वीडियो कॉल, टेलीग्राम एप, बिटकॉइन, फर्जी लोन एप, फर्जी लिंक, पिन फ्रॉड, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड, वॉयस एप से होने वाले फ्रॉड, खाद्यान विक्रय की राशि जमा करने वाले फ्रॉड, आर्मी अधिकारी के नाम से सामान बेचने वाले फ्रॉड, क्यूआर कोड स्केन करने वाले फ्रॉड तरीके और बचाव की भी जानकारी दी गई।