कोचिंग क्लासेस में बताया कि कैसे रखें सफाई

कोचिंग क्लासेस में बताया कि कैसे रखें सफाई

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) के अंतर्गत नगर पालिका के प्रयासों पर आज ब्राइट अकैडमी कोचिंग क्लासेस (Bright Academy Coaching Classes), क्रिएटेक कोचिंग क्लासेस (Createch Coaching Classes), ज्योतिर्मय क्लासेस (Jyotirmaya classes), रोहित सर कोचिंग क्लासेस (Rohit Sir Coaching Classes) में काम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से स्वच्छता एप्स डाउनलोड करवाए। सभी को समझाया गया कि किस प्रकार से शिकायत का निराकरण किया जाता है और अगर यह करेंगे तो शहर की रैंकिंग अच्छी रहेगी। इसी प्रकार से फीडबैक फॉर्म भरवाए हैं और स्वच्छता से संबंधित सारी जानकारियां शेयर की गई। विद्यार्थियों को डस्टबिन के चार प्रकार और उनके उपयोग के विषय में बताया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के स्वच्छता नियमों से अवगत कराया और निवेदन किया कि आप स्वच्छता एप्स के माध्यम से हमेशा शिकायत करें, अपना फीडबैक देंगे, कचरा अलग अलग गाडिय़ों में दें और स्वच्छता में अपना योगदान जरूर दें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!