आईटीआई ITI में फिर रजिस्ट्रेशन Registration के लिए बढ़ी तारीख

Post by: Poonam Soni

निजी आई टी आई के लिए पोर्टल 16 अक्टूबर तक रहेगा खुला

होशंगाबाद। प्रदेश के शासकीय(Goverment) और निजी आईटीआई(Private ITI) में रजिस्ट्रेशन(registration) तथा च्वाइस फिलिंग(Choice filling) के लिए अंतिम तिथि(Last date) में परिवर्तन किया गया है। आईटीआई(ITI) के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 21 सितम्बर से प्रारंभ है। शासकीय आईटीआई में भी रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की तिथि 25 सितम्बर से 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। पूर्व में शासकीय आईटीआई में पुनरू रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 सितम्बर तय की गई थी।

ऑनलाइन पोर्टल 16 अक्टूबर तक

निजी आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए मध्यप्रदेश ऑनलाईन पोर्टल अब 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा। जिससे जो छात्र पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके है वे इस अवधि में रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

बाहर के आवेदकों के लिए आरक्षण नहीं
राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए आरक्षण लागू नहीं होगा। रिक्त सीटों पर प्रथम राज्य के मूल निवासियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के बाद जो सीटें रिक्त होगी उन पर राज्य के बाहर के आवेदकों को प्रवेश दिया जायेगा। राज्य के बाहर के आवेदक चयन सूची में सबसे नीचे होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!