किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए वेयर हाउस के नाम सुझाये

किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए वेयर हाउस के नाम सुझाये

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh) के तत्वावधान में कलेक्टर (Collector) के नाम ज्ञापन देकर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी केंद्र स्थापित करने के लिए आनंद वेयरहाउस नानपा, यस यज्ञ वेयर हाउस गुनौरा, जय मां अन्नपूर्णा वेयर हाउस फेफरताल तीनों वेयर हाउस (Warehouse) पर मूंग खरीदी केंद्र स्थापित करने की मांग की गई, किसानों को मूंग बेचने में सुविधा हो सके। समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिनके कारण किसानों को अधिक असुविधा हो रही है, किसानों को फसल का तत्काल भुगतान की मांग भी की गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गौर, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, जिला युवा संयोजक दिनेश मीणा होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष विजय मालवीय अभिषेक गौर, लाला राजपूत, चंपालाल गौर, देवेंद्र गौर दुष्यंत गौर, रमन गौर, विजय कुमार, राजेंद्र सिंह राजपूत, कैलाश गौर, यदुवंशी, देवेंद्र बानिया, महेंद्र सिंह राजपूत, आदि नानपा, कुल्हड़ा, टिगरिया, कजलास, गुनौरा, अंधियारी, फेफरताल आदि गांव के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!