नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के लिए कल 3 दिसंबर को संभागीय आईटीआई कॉलेज नर्मदापुरम (Divisional ITI College Narmadapuram) में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। इससे पूर्व शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh) के साथ मतगणना स्थल का दौरा कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की फाइनल रिहर्सल की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना कार्य में संलग्न होने वाले अधिकारी कर्मचारियों पूरी निष्पक्षता और गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा (Ashutosh Mishra) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सिवनी मालवा, होशंगाबाद, पिपरिया और सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्षों में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।