शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बाजार से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर लगभग 13 हजार का जुर्माना किया

इटारसी। क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड मंडीदीप (Regional Pollution Board Mandideep) और नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) के संयुक्त अभियान में बाजार में चल रही सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही कार्रवाई में आज बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) जब्त कर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।

मिली जानकारी के अनुसार बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की कार्रवाई एवं चालानी कार्रवाई क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड मंडीदीप एवं नगर पालिका परिषद इटारसी की टीम ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर व्यापारियों से जुर्माना वसूला और दुकानदारों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी गई। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों से 12,950 का जुर्माना वसूल किया है।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!