खेत की खड़ी फसल में आग लगाने पर एक के खिलाफ एफआईआर हुई

खेत की खड़ी फसल में आग लगाने पर एक के खिलाफ एफआईआर हुई

इटारसी। प्रशासन ने अब खेत और नरवाई जलाने पर सख्ती करना शुरु कर दी है। जिले में अब तक नरवाई जलाने वाले चार किसानों के खिलाफ तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं।

ताजा मामला जिले के सिवनी मालवा थाना (Seoni Malwa Police Station) अंतर्गत ग्राम बीजापुर (Village Bijapur) का है, इसमें खड़ी फसल में आग लगाने पर एफआईआर हुई है। पुलिस ने विनोद (Vinod) पिता जगन्नाथ यादव (Jagannath Yadav) 26 वर्ष, निवासी खारदा की शिकायत पर राजू (Raju) पिता कालूराम यादव (Kaluram Yadav) खारदा बीजापुर के खिलाफ खे में खड़ी फसल में आग लगाने का मामला दर्ज किया है।

दरअसल फरियादी ने उसके खेत की खड़ी फसल में आग लगाने का नामजद आवेदन दिया था। पुलिस ने जांच के बाद राजू पिता कालूराम यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!