उधारी के पैसे मांगने पर मारपीट, जान से मारने की धमकी

Post by: Rohit Nage

1.25 lakh rupees stolen from the bag of a farmer who was getting his eyes checked

इटारसी। आइसक्रीम फैक्ट्री (ice cream factory) के सामने खेड़ा रोड पर एक युवक से उधारी के पैसे मांगने और पैसे नहीं देने पर हुए विवाद में दो लोगों ने बुरी तरह से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार साहिल (Sahil) पिता परसराम चौरे (Parasram Chaure) 19 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी पार्थ चौरे (Parth Chaure) ने एक अन्य साथी के साथ उधारी के पैसे मांगने और उसके द्वारा पैसे नहीं होने की बात पर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!