सिवनी मालवा। श्याम परिवार (Shyam Parivar) द्वारा फागुन के उत्सव पर ध्वज यात्रा एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। श्याम परिवार के सदस्य सचिन माहेश्वरी (Sachin Maheshwari) ने बताया की ध्वज यात्रा 17 मार्च को दोपहर 1 बजे नरसिंह मंदिर (Narasimha Mandir) से प्रारंभ होकर देवांश गार्डन (Devansh Garden) पहुंचेगी।
शाम 7 बजे से देवांश गार्डन में भजन एवं कीर्तन का आयोजन रखा गया है जिसमें भजन गायिका नम्रता कारवा (Namrata Karwa) मुंबई ((Mumbai)) से आ रही हैं। उन्होंने अपील की है कि सभी श्याम प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार अलोकित श्रृंगार के दर्शन अखंड ‘योत इत्र पुष्प वर्षा भजन कीर्तन एवं प्रसादी का लाभ लें।