बाढ़ नियंत्रण कक्ष 3 पारियों में 15 जून से 30 सितंबर तक संचालित रहेगा

बाढ़ नियंत्रण कक्ष 3 पारियों में 15 जून से 30 सितंबर तक संचालित रहेगा

नर्मदापुरम। अपर कलेक्टर नर्मदापुरम (Additional Collector Narmadapuram) डीके सिंह (DK Singh) ने बताया है कि जिला मुख्यालय में कार्यालय कलेक्टर नर्मदापुरम में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 07574-251292 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 सितम्बर तक निरन्तर 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

बताया गया है कि कंट्रोल रूम (Control Room) एवं जिला नोडल कॉल सेंटर (District Nodal Call Centre) को संलग्न किया गया है। इसमें कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में समन्वय कर संपूर्ण जिले के बाढ़ प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर संपर्क नंबर 7067824832 डीके सिंह रहेंगे तथा सहायक बाढ़ प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख 9424990525 रहेंगे। आईटी कार्य के लिए नोडल अधिकारी प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र आनंद झेरवार (Anand Jherwar) 9926405247, डीआईसी एनआईसी मनीष गुणवान (Manish Gunwan) एवं प्रबंधक ई गर्वनेंस संदीप चौरसिया (Sandeep Chaurasia) रहेंगे।

बताया गया है कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 3 पारियों में प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक 24 घंटे तीन पारियों में 15 जून से 30 सितंबर तक संचालित रहेगा। हर पाली के लिए कंट्रोल रूम में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कर्तव्य पर ड्यूटी प्रांरभ होने के 5 मिनट पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उनका दायित्व होगा कि वे टेलीफोन या अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना को तत्काल कंट्रोल रूम के रजिस्टर में अद्यतन करें और अपने वरिष्ठ अधिकारी को प्राप्त सूचना से अनिवार्य रूप से अवगत कराएं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!