मध्यप्रदेश के इन जिलों में कोहरा, ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान बढ़ा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिले कोहरे की चपेट में रहेंगे। कहीं मध्यम से घना कोहरा तो कहीं मध्यम कोहरा होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। मप्र के नौगांव और रीवा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो बीते दिनों में पांच से भी नीचे चला गया था। नर्मदापुरम के पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो एक समय 4.4 पहुंच गया था। आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री से अधिक रहा है।

इन जिलों में कोहरे के आसार

मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ, शिवपुरी, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में मध्यम से घने कोहरे के तथा छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरे के आसार हैं। मौसम विभाग का मानना है कि 2 एवं 3 जनवरी को उत्तरी मध्यप्रदेश में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!