अभा हॉकी प्रतियोगिता में पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे

इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी हॉकी प्रतियोगिता में पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच दोपहर 1 बजे से बैतूल और उज्जैन के मध्य खेला जाएगा।
डीएचए के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया किइसके बाद दूसरा मैच डीएचए इटारसी और बालाघाट की टीम के मध्य होगा।
CATEGORIES Sport News