इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी हॉकी प्रतियोगिता में पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच दोपहर 1 बजे से बैतूल और उज्जैन के मध्य खेला जाएगा।
डीएचए के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया किइसके बाद दूसरा मैच डीएचए इटारसी और बालाघाट की टीम के मध्य होगा।