होशंगाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक आयुक्त (Commissioner of Food Safety and Controller) ने मिलावट से मुक्ति अभियान में भूमिका और कार्रवाई में सवाल उठने पर जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक (District Food and Safety Officer Shivraj Pawak) को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सागर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि मिलावट से मुक्ति अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक की भूमिका पर जांच में सवाल उठाए गए थे। उन पर होशंगाबाद और इटारसी में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने के आरोप व्यापारियों ने लगाये थे। इसके अलावा पावक की कार्यप्रणाली से होशंगाबाद सहित जिले भर के व्यापारी पावक से नाराज़ चल रहे थे। पिछले माह के दौरान होशंगाबाद एक एक गुटखा व्यापारी से रिश्वत की डील में एक दलाल व्यापारी का ऑडिया वायरल हुआ था जिसमें पावक का नाम लिया गया था।
पावक के खिलाफ जांच प्रतिवेदन में इटारसी एवं होशंगाबाद एसडीएम ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्यवाही करने का उल्लेख किया है। पावक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद मुख्यालय द्वारा जारी गूगल डाटा शीट पर पृथक-पृथक जानकारी अंकित नहीं की गई एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता जैसी बातें जांच प्रतिवेदन में शामिल की है।