इटारसी। फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती कर एक ग्रामीण महिला को इटारसी की होटल में बुलाकर बलात्कार कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। महिला ने 4 दिसंबर को अपने साथ हुई घटना की शिकायत सिटी पुलिस थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने भोपाल निवासी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। लेकिन, तब वह हाथ नहीं आया था।
पुलिस के अनुसार इस घटना की शिकायत होने के बाद एसपी संतोष सिंह गौर (Sp Santosh Singh Gour) के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh)और एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya) के निर्देशन में उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर, थाना प्रभारी ने आरोपी पंकज अहिरवार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। पुलिस ने देर रात्रि भोपाल पहुंचकर आरोपी पंकज अहिरवार पिता गणपत सिंह अहिरवार को गिरफ्तार किया और इटारसी लेकर आये। आोपी की गिरफ्तारी करने एसआई आम्रपाली, आरक्षक सुनील चौधरी, अर्जुन विश्वकर्मा, पूनम चौधरी, एसआई सुरेश फरकले प्रभारी सायबर सेल होशंगाबाद की प्रमुख भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व फेसबुक पर दोस्ती करके आरोपी ने महिला को इटारसी के एक होटल में बुलाया और बलात्कार करके फरार हो गया था। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी।