इटारसी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Shrimant Rajmata Vijayaraje Scindia Khel Prashal), खेड़ा इटारसी (Kheda Itarsi) में फाइटर फुटबाल क्लब (Fighter Football Club) एवं नेशनल फुटबाल क्लब इटारसी (National Football Club Itarsi) द्वारा फुटबाल खेल को बढ़ाने एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन स्वरूप नर्मदापुरम प्रीमियर लीग (Narmadapuram Premier League) का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में इटारसी (Itarsi) एवं नर्मदपुरम की 12 टीमों को प्रवेश दिया गया है। यह प्रतियोगिता पूर्णत: लीग आधार पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता में जो भी टीमें खेलेंगी उसमें नर्मदापुरम जिले के पांच खिलाडिय़ों को खिलाने की पात्रता होगी। वह खिलाड़ी नर्मदापुरम जिले के निवासी होना चाहिये या इस जिले में नौकरी करते हों। इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ( (Satyam Agarwal)) द्वारा सभी खिलाडिय़ों एवं सदस्यों की मीटिंग कर प्रतियोगिता की पूरी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को पूर्ण रूप से सफल एवं व्यवस्थित कराने हेतु निर्णायक कमेटी का गठन किया गया है तथा पूरी प्रतियोगिता में अलग-अलग समिति बनाकर उनको कार्य विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता का प्रथम ईनाम 7,000 रुपए एवं विजेता ट्राफी प्रदान की जायेगी। द्वितीय ईमान 5000 रुपए और उपविजेता को ट्राफी प्रदान की जायेगी, साथ ही अन्य पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।