प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर पहली बार पालकी में निकलेंगे राम

विशेष रथ पर श्री श्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य विराजित होंगे
इटारसी।
श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक पर चल रहे नौ दिवसीय श्री राम जन्म महोत्सव का समापन गुरुवार को होगा उसी दिन राम कथा का विश्राम होगा प्रात: 9 से 11 तक श्री राम कथा होगी।

दोपहर 12 बजे प्रभु श्री राम का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा एवं सायंकाल 5 बजे ऐतिहासिक विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो कि बड़े मंदिर की परिक्रमा करते हुए मराठी स्कूल से नवमी लाइन होते हुए सातवीं लाइन से सराफा बाजार, लोहा बाजार, नीमवाड़ा, जय स्तंभ होते हुए वापस श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर पर समाप्त होगी।

शोभायात्रा में स्थानीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे विशेष रुप से शामिल होंगे। शोभायात्रा में पालकी में प्रभु श्री राम का बाल स्वरूप होगा एवं विशेष रथ पर श्रीश्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य आरूढ़ होंगे। समिति के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा, सचिव अशोक शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, संरक्षक प्रमोद पगारे ने समस्त श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!