ग्राम भीलाखेड़ी में फॉर यूनिटी दौड़

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नेहरू युवा केन्द्र (Nehru Yuva Kendra) होशंगाबाद के तत्वावधान में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयन्ती के उपलक्ष्य में होशंगाबाद ब्लाक के गांव भीलाखेड़ी में एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सबसे पहले नेहरू युवा केंद्र होशंगाबाद ब्लॉक प्रभारी राजेश मालवीय (Block incharge Rajesh Malviya) ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शापथ दिलाई गयी। उसके बाद एकता दौड़ का आयोजन किया जिसमें जूनियर और सीनियर ग्रुप की दौड़ कराई। दौड़ में प्रथम स्थान पर जनमेजय सोलंकी, द्वितीय युवराज सोलंकी, तृतीय आयुष रहे। संयोजन यूथ क्लब अध्यक्ष अभिषेक चौरे (Combination Youth Club President Abhishek Chaure), आकाश राजपूत (Akash Rajput) ने किया तथा सहयोग में यूथ क्लब के सदस्य युवराज, ईशु, आयुष, बसु, विशाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!