मध्यप्रदेश के चार शहर सबसे गर्म, सबसे ठंडा छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश के चार शहर सबसे गर्म, सबसे ठंडा छिंदवाड़ा

इटारसी। मानसून की विदाई के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले चौबीस घंटे में कहीं भी बारिश नहीं हुई। प्रदेश के चार शहर सबसे गर्म रहे जबकि छिंदवाड़ा (Chhindwara) सबसे ठंडा रहा।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho), दमोह (Damoh), गुना (Guna) और ग्वालियर (Gwalior) सबसे गर्म रहे। यहां 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा में दर्ज किया गया। प्रदेश के भोपाल (Bhopal), रीवा (Rewa), जबलपुर (Jabalpur), सागर (Sagar) एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। शहडोल संभाग (Shahdol divisions) के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!