बैतूल रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

बैतूल रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

इटारसी। यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर (Indore-Nagpur-Indore) वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को बैतूल स्टेशन (Betul Station) ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन, रविवार को छोड़कर) इंदौर स्टेशन से 06.10 बजे प्रस्थान कर, 06.50 बजे उज्जैन (Ujjain) पहुंचकर, 06.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 09.10 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.15 बजे भोपाल (Bhopal) से प्रस्थान कर, 10.35 बजे इटारसी (Itarsi) पहुंचकर, 10.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 11.58 बजे बैतूल पहुंचकर, 12.00 बजे बैतूल से प्रस्थान कर, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20912 नागपुर- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन, रविवार को छोड़कर) नागपुर स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, 17.23 बजे बैतूल पहुंचकर, 17.25 बजे बैतूल से प्रस्थान कर, 18.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.30 बजे भोपाल पहुंचकर, 20.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 22.40 बजे उज्जैन पहुंचकर, 22.45 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 23.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!