संभागीय आईटीआई में लगा निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप

संभागीय आईटीआई में लगा निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप

नर्मदापुरम। जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान (RTO Mrs. Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग (Transport Department) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर के शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द (Government Divisional Industrial Training Centre) में एक दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप (Driving Learning License Camp) लगाया।

शिविर में बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेते हुए लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए। एक दिवसीय कैंप में लगभग 90 छात्र एवं छात्राओं ने लाइसेंस के लिए आवेदन किए। लर्निंग लाइसेंस के लगाए गए कैंप में आरटीओ अधिकारी निशा चौहान तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसिपल सतीश मौरे (Satish Maure), स्मार्ट शाखा प्रभारी सौरभ दीवान (Saurabh Dewan), बाबू मोरजाल (Morjal), निरंजन (Niranjan), दिलीप (Dilip), समस्त कॉलेज प्राचार्य के साथ बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!