नि:शुल्क नेत्र रोग परीक्षण एवं निदान शिविर 21 जनवरी को इटारसी में

Post by: Rohit Nage

Free eye check-up camp in collaboration with Baba Goddiwala Dham on 15th at Maa Narmada College.

इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी (Rotary Club Itarsi) के तत्वावधान में पीपुल्स हास्पिटल (People’s Hospital) के सौजन्य से 21 जनवरी को राठी अस्पताल परिसर (Rathi Hospital Complex) में नि:शुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में डॉ. हरपाल सिंह (Dr. Harpal Singh) नेत्र रोग विशेषज्ञ और डॉ. सतेन्द्र सिंह (Dr. Satendra Singh) नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों की आंखों की जांच करेंगे।

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगने वाले इस शिविर में मोतियाबिंद की जांच, मोतियाबिंद का आपरेशन एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण टांका रहित फेका पद्धति द्वारा नसूर की जांच एवं उपचार किया जाएगा। मरीजों को आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी एवं आधार कार्ड, वोटर कार्ड लाना होगा, इन दस्तावेजों के अभाव में आपरेशन संभव नहीं होगा। आवास, भोजन, जांच, आपरेशन, दवाईयों की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। शिविर स्थल से मरीजों को उसी दिन बस से पीपुल्स हास्पिटल भोपाल ले जाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!