इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सफाई अभियान से हुई। महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार (Dr. Arvind Kumar), वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) के मार्गदर्शन में वृहद सफाई अभियान चलाया।
अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, जन भागीदारी के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। बाटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) में खरपतवारों को निकाला तथा महाविद्यालय के खेल ग्राउंड से पाउच, पॉलिथीन एवं अनावश्यक खरपतवार निकाल कर साफ सुथरा किया। रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक आचरण में अपनाना चाहिए जिससे भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके। महाविद्यालय परिसर में भी प्रत्येक सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान आवश्यक चलाएं जिससे कॉलेज परिसर साफ सुथरा रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने भी विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि सफाई एवं स्वच्छता को अपना कर न केवल आप अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ करते हैं अपितु आप स्वच्छ जीवन दृष्टि को भी जनमानस के सामने प्रस्तुत करते हैं। इससे आम जन को स्वच्छता का संदेश मिलता है। इस सफाई अभियान में लगभग 200 विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने सहभागिता की।