कल से दो दिन इन क्षेत्रों में एक-एक घंटे बंद रहेगी बिजली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बिजली कंपनी 11 केवी फीडर पर डीटीआर बदलने के लिए कल से दो दिन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह एक-एक घंटे के लिए बंद करेगी।

मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company) के उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) के अनुसार रविवार 18 जून को उपकेन्द्र ट्रेक्टर स्कीम (Tractor Scheme) में काम होगा। इसके कारण तवा कालोनी (Tawa Colony) एवं पुरानी इटारसी (Old Itarsi) क्षेत्र में सुबह 11 से 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इस दौरान इनसे संबंधित सभी घरेलू एवं उच्च दाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

सोमवार 19 जून को उपकेन्द्र पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) में कार्य होने से न्यास कालोनी ( Nyas Colony) 11 केवी फीडर बंद रहेगा जिससे इनसे संबंधित सभी घरेलू एवं उच्च दाब उपभोक्ताओं को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!