इटारसी। पुलिस ने जिलेभर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों से दीवाली (Diwali) के दूसरे दिन अनेक जुआरियों को गिरफ्तार (Arrest) कर 17 हजार रुपए से अधिक राशि जब्त की है। विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जुआरियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करके जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी से नगद राशि के अलावा ताश गड्डी भी जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनखेड़ी पुलिस ने ग्राम नगवाड़ा से ब्रजेश ठाकुर, परसोत्तम ठाकुर और नरेश व्यास को गिरफ्तार करके उनसे 2800 रुपए जब्त किये। इसी तरह से स्टेशनरोड पिपरिया पुलिस ने बम्होरीकलॉ नदी किनारे से अन्नू उर्फ राजू दुबे, रमेश कुशवाह, संतोष ठाकुर, मानसिंह रघुवंशी निवासी तरोंदकलॉ उमरिया को गिरफ्तार किया है। इनसे 2200 रुपए जब्त किये। शिवपुर पुलिस ने ग्राम भैरोंपुर से भूपेन्द्र मालवीय, आनंद वर्मा, कुलदीप सिंह, अजय, छोटेलाल, सभी निवासी भैरोपुर को गिरफ्तार कर उनसे 1660 रुपए, इटारसी पुलिस ने नहर के पास ग्राम मोथिया साकेत से हितेश, रोहित, अजय, जयप्रकाश, शोभाराम, गजेन्द्र, सभी निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर 4150 रुपए जब्त किये हैं।
इसी तरह से पिपरिया पुलिस ने जुन्हैटारोड खरसली से उमेश ठाकुर, देवेन्द्र मेहरा, अर्जुन ठाकुर, निवासी खसरलीको गिरफ्तार कर 2250 रुपए जब्त किये। सोहागपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से अजय कुमार, श्याम सोनी, मुकेश रघुवंशी, दिनेश रघुवंशी, नीलू कोरी, मुजीम कुरैशी, महेश अहिरवार, सभीनिवासी सोहागपुर को गिरफ्तार कर उनसे 4100 रुपए जब्त किये हैं।