आदिवासी दिवस पर जीनियस प्लानेट ने की ऑनलाइन एक्टिविटी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के कक्षा में जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक बच्चों के लिए आदिवासी थीम पर आधारित एक्टिविटी करवायी। कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों ने आदिवासी वेशभूषा में अपनी प्रस्तुतियां दी। वही कक्षा 6 से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने आदिवासी थीम ड्राइंग पेंटिंग कविताएं आदि लिखकर अपनी प्रस्तुति दी।
स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी (Director Manita Siddiqui) ने बताया कि इस एक्टिविटी को स्कूल ने ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से आयोजित किया था ।जिसमें बच्चों ने अपने घर पर ही रह कर पार्टिसिपेट किया। जाफर सिद्दीकी ने बताया कि स्कूल द्वारा इस एक्टिविटी को करवाने का उद्देश्य बच्चों को आदिवासी परिवेश की जानकारी देना था जिससे वह हमारे देश में पाई जाने वाली आदिवासी जातियों की संस्कृति वेशभूषा रहन सहन और खानपान की जानकारी प्राप्त कर सकें साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा ले की साधनों की कमी होते हुए भी इस प्रकार से जीवन यापन किया जा सकता है और आगे बढ़ा जा सकता है ।शाला प्राचार्य विशाल शुक्ल ने सभी पेरेंट्स को उनके द्वारा इस एक्टिविटी को करवाने में उनके द्वारा दिये गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

IMG 20210809 WA0051

Leave a Comment

error: Content is protected !!