इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकंडरी स्कूल के सीबीएसई बोर्ड 10 वी औऱ 12 वी एग्जाम में पास हुए सभी विद्यार्थियों को स्कूल संचालकों, प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।
जीनियस प्लानेट स्कूल का सीबीएसई परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 वी में विज्ञान संकाय में जाह्नवी रावत के 96 प्रतिशत, गणित संकाय में कीर्तन लखोटिया के 91 प्रतिशत औऱ कॉमर्स संकाय मे ओजस्वी जैन ने 86 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले जीनियस प्लानेट के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर स्कूल का नाम रोशन किया है। कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
सीबीएसई ने आज कक्षा 10 के भी परीक्षा घोषित किये हैं। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 10 वी में श्रुतिका साहू ने 90 प्रतिशत, आदर्श कुमार ने 88 प्रतिशत, फ़ौजिया खान ने 85 प्रतिशत, हिमानी मेहरा ने 85 प्रतिशत, आर्यन चौधरी ने 79 प्रतिशत, तनीषा पटेल ने 78 प्रतिशत ध्रुव नागेश ने 76 प्रतिशत, प्रार्थना यादव ने 71 प्रतिशत, औऱ कुणाल मलैया ने 70 प्रतिशत बनाये। इनके अतिरिक्त सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 वी औऱ कक्षा 12 वी में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थीयों को संचालक जाफर मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही जीनियस प्लानेट स्कूल के समस्त स्टाफ को उनकी कड़ी मेहनत के लिए साधुवाद दिया।