22 जनवरी तक जुड़वायें अपना नाम मतदाता सूची में

22 जनवरी तक जुड़वायें अपना नाम मतदाता सूची में

  • – मतदाता सूची में जुड़वायें अपना नाम और करें लोकतंत्र में अपनी भागीदारी
  • – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) सारिका घारू (Sarika Gharu) ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं से अपील की कि आगामी 22 जनवरी तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें।

कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि इसमें मतदाता सूची में नाम हटवाने या संशोधन का कार्य भी किया जा रहा है। ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 साल हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। बीएलओ (BLO) मतदान केंद्र पर उपलब्ध हैं। आप ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन (Online) आवेदन में बीएलओ आपकी मदद करेंगे। अगर आप ऑफलाईन आवेदन करना चाहते हैं तो बीएलओ के पास फार्म 6 उपलब्ध है। हर युवा से अनुरोध है कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें ताकि आगामी लोकसभा चुनावो मे अपने मतदान करने के अधिकार का उपयोग कर सकें।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!