इटारसी। इस समय देश में श्रीराम (Shri Ram) की अयोध्या (Ayodhya) में प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा देश राममय है। स्कूलों में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। आज न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) के शिक्षक व बच्चे भी राम भक्ति में लीन हो गये।
स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि भगवान राम (Lord Ram) की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक होते हुए स्कूल प्रांगण में स्कूल के समस्त स्टॉफ सदस्यों व बच्चों ने रामस्तुति का पाठ किया और हर्षोल्लास से प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्शाई।