सड़क दुर्घटना में डीजल शेड में कार्यरत युवा रेलकर्मी की मौत

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में डीजल शेड (Diesel Shed) के रेल कर्मचारी (Railway Employees) की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना साइन फॉर्चून कॉलोनी (Sai Fortune Colony) के सामने बने नाले के पास होना बताया जा रहा है।

दुर्घटना की जानकारी के बाद रेल कर्मी दीपक चंद्र (Deepak Chandra) उर्फ गुड्डू शर्मा पिता राजाराम शर्मा (Rajaram Sharma), 38 वर्ष, निवासी साईं फॉर्चून सिटी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार घटना 19 जनवरी की शाम करीब पौने आठ बजे हुई है। दुर्घटना के बाद जितेन्द्र कुमार पटेल (Jitendra Kumar Patel) पिता श्रीराम पटेल (Shriram Patel) निवासी नयायार्ड ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

रेल कर्मियों ने दिया पुलिस को ज्ञापन

बीती रात सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी दीपक शर्मा की मृत्यु के मामले में रेल कर्मचारियों ने सिटी थाने में ज्ञापन दिया है। रेल कर्मचारियों ने एक्सीडेंट करने वाले वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग सिटी पुलिस से की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!