गर्ल्स कालेज में छात्राओं ने युवा उत्सव में दिखायी प्रतिभा

गर्ल्स कालेज में छात्राओं ने युवा उत्सव में दिखायी प्रतिभा

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, (Government Girls College) इटारसी (Itarsi) में युवा उत्सव प्रतियोगिता (Youth Festival Competition) 2022-23 के अंतर्गत पोस्ट चित्रकला, क्ले मॉडलिंग, स्थल चित्रण कोलॉज, काटूनिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि अधिक से अधिक विधा में छात्राओं को भाग लेना चाहिए क्योंकि इसी मंच के माध्यम से वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकती है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कुमकुम जैन ने बताया कि युवा उत्सव के माध्यम से छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाकर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकती हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अति आवश्यक है। श्रीमती मंजरी अवस्थी ने कहा कि युवा उत्सव में छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया जो बहुत सराहनीय है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम विशाखा सैनी, द्वितीय निहारिका चौधरी, तृतीय प्रियांशी सोनी रही। क्ले मॉडलिंग में प्रथम एकता पटैल, स्थल चित्रण में प्रथम काशिफा, द्वितीय विशाखा कोलाज में प्रथम विशाखा, द्वितीय मुस्कान, तृतीय स्वाति रही। रंगोली में प्रथम स्थान सुप्रिया सोनी, द्वितीय रितिका चौरे एवं तृतीय स्थान शोभा सिसोदिया रही। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने उद्बोधन में युवा उत्सव के मार्गदर्शन सिद्धान्त से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, शैक्षिणक एवं कार्यालयीन स्टाफ व अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!