कालेज में प्रवेश कराने स्कूलों में जाकर दे रहे जानकारी

Rohit Nage

इटारसी। कालेज (College) में सत्र 2022-23 की ई-प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने कॉलेज चलो अभियान (College Chalo Abhiyan) चलाया। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) के मार्गदर्शन में छात्राओं की संख्या वृद्धि हेतु शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रचार प्रसार किया। आज सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, डॉ शिरीष परसाई, डॉ शिखा गुप्ता, राघवेंद्र सिंह ने केंद्रीय विद्यालय 1, ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Kendriya Vidyalaya 1, Ordnance Factory)), केंद्रीय विद्यालय 2 सीपीई (Kendriya Vidyalaya 2 CPE), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा (Government Higher Secondary School Pathorota), शासकीय नवीन कन्या विद्यालय इटारसी (Government New Girls School, Itarsi) में संपर्क किया। प्राध्यापकों ने इन विद्यालयों के प्राचार्य, स्टाफ व छात्राओं को कालेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं, उपलब्ध पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्तियां एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य मनीष तुली ने प्रयास को उच्च शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान बताया वहीं केंद्रीय विद्यालय 2 सीपीई के प्राचार्य आरके रूद्र एवं उपप्राचार्य एमएल राठौर ने कालेज के प्रवेश संबंधी प्रस्ताव को प्रशंसनीय बताया। नवीन कन्या विद्यालय पुरानी इटारसी की प्राचार्य शोभा दीवान ने कहा कि उचित जानकारी के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित छात्राओं के लिए ऐसे कार्यक्रम उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेंगे। शासकीय उच्चतर विद्यालय पथरोटा स्टाफ ने भी कॉलेज चलो अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। समीक्षा बैठक में प्राचार्य आरएस मेहरा ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्राध्यापकों के कार्यों की सराहना कर 17 मई 2022 से प्रारंभ महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की प्रारंभिक तैयारियों के निर्देश जारी किए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!