– इटारसी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
इटारसी। जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में इटारसी रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से एक युवक को गिरफ्तार कर करीब 614 ग्राम सोना जब्त किया है। जब्त सोने की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। युवक भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है।
जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान के अनुसार युवक का नाम प्रकाश पिता रमेश, 45 वर्ष है जो न्यू जेल रोड भोपाल का रहने वाला है। वह भोपाल के अंबे ज्वेलर्स से सोने के जेवर की सप्लाई करने इटारसी आया था। इटारसी रेलवे स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज पर युवक संदिग्ध हालत में मिला, उससे जब जीआरपी और आरपीएफ ने पूछताछ की तो उसके बैग से बड़ी संख्या में जेवर मिले। युवक के पास कोई भी बिल और दस्तावेज नहीं मिलने पर सोने को जब्त किया है।
जीआरपी ने संबंधित विभाग को सूचना देकर पुलिस की देखरेख में सोने को सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में जीआरपी के एएसआई दिनेश सिंह, कॉन्स्टेबल बलवंत, केके यादव, आरपीएफ के एएसआई संजय जानोरिया, कांस्टेबल डेविड दीन, आर के मीणा, अशोक बारिव, हेड कॉन्स्टेबल नेमचंद का विशेष सहयोग रहा।