खुशखबरी: लाड़ली बालिका कॉलेज में प्रवेश लेगी तो मिलेंगे 25 हजार

Post by: Poonam Soni

राज्य,जिला, ब्लॉक,ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि अनाथ बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना में जोड़ा जाये। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस का आयोजन किया जाये।

मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली (Ladli Laxmi Friendly) घोषित करने के मापदंड तय कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर की लाड़ली लक्ष्मी को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बालिकाओं के शासकीय-अशासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में प्रवेश पर पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बालिका कॉलेज में प्रवेश लेगी तो उसे 25 हजार रूपये दिये जायेंगे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!