इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) में नगर के दो नेताओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गये हैं। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने संगठन के प्रदेश सचिव पद पर संजय गोठी (Sanjay Gothi) और पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Vijay Dubey Kakubhai) को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
इस अवसर पर श्री गोठी न प्रदेश सचिव मनोनयन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। वे मध्यप्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए अपने आप को समर्पित रखेंगे और जनता की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने पार्टी के साथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी धन्यवाद किया।