मां लक्ष्मी के आव्हान के लिये सजाई खूबसूरत रंगोली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में बच्चों के तीन दिवसीय दीवाली उत्सव (Diwali Utsav) आयोजन के तहत आज कक्षा छठवीं सातवीं व आठवीं की छात्र व छात्राओं ने मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के आव्हान के लिये रंंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कक्षा छठवीं सातवीं व आठवीं की छात्राओं ने सामान्य रंगोली, खूबसूरत अल्पना रंगोली व आकर्षक जल रंगोली बनाकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया तो इन्हीं कक्षाओं के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भागीदारी की और बहुत ही आकर्षक फूल, आम के पत्तों व पंखुडिय़ो की रंंगोली तथा सुंदर रंगीन पेपर से रंंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

निर्णायक शिक्षकों ने बच्चों का निरीक्षण कर उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्रदान किये। कल तीन दिवसीय आयोजन के तहत बच्चों की मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!