गोवर्धन पूजा, अन्नकूट उत्सव 15 को

गोवर्धन पूजा, अन्नकूट उत्सव 15 को

इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) द्वारा आगामी 15 नवंबर, रविवार को श्रीयादव भवन में प्रात: 9 बजे से श्रीगोवर्धन पूजा (Govardhanpooja) अन्नकूट उत्सव (Annakoot Utsav) आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रत्येक यदुजन अपने घर से पूजन सामग्री लाई जाएगी जो कि गिरिराज भगवान को अर्पित होगी। इसके साथ ही समाज के राष्ट्रीय उत्सव गोवर्धन पूजा अन्नकूट उत्सव को गो पूजा एवं गो श्रृंगार व रंगोली मेहंदी नृत्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समाज के जिलाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि आगामी वर्ष 2021 में बसंत पंचमी की पुण्य तिथि पर श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव के अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह (Nishulk Samuhik vivaah) कार्यक्रम 16 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!