इटारसी। विधानसभा निर्वाचन 2023 में वोटो का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एनपी चौधरी (NP Choudhary) प्राचार्य, शासकीय सीएम राइस विद्यालय (Government CM Rice Vidyalaya), इटारसी (Itarsi), अश्विनी मालवीय (Ashwini Malviya), आशीष श्रीवास (Ashish Shriwas) उच्च माध्यमिक शिक्षक, मीरा साहू (Meera Sahu), जन शिक्षक, कस्तूरबा विद्यालय (Kasturba Vidyalaya) एवं युगांतर स्कूल (Yugantar School) की हेड मास्टर को साथ लेकर कम वोट प्रतिशत का कारण जानने के लिए निकले।
प्राचार्य एनपी चौधरी ने बताया कि जब यह दल घर-घर दस्तक देने पहुंचा तो कई बातें देखने को मिलीं। मुख्य रूप से नाले मोहल्ले क्षेत्र में क्योंकि अधिकतर परिवार किराए के मकान में रहते हैं जो समय-समय पर पलायन कर जाते हैं, जिसके कारण वोट का प्रतिशत कम हो जाता है। दूसरे कारण शासन द्वारा जो सुविधा दी जाती है, उसकी जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंच पाना एवं मजदूर वर्ग की अधिकता होने के कारण वह प्रात: काम पर निकल जाता है इसके कारण वोट नहीं डाल पाता। ये सभी कारण सामने आए। कल स्वीप के माध्यम से फ्रेन्ड्स स्कूल (Friends School), रेस्ट हाउस (Rest House) के सामने प्राथमिक शाला के मतदाताओं का सर्वे करने के लिए कर्मचारियों का दल निकलेगा।