गर्मियों में पक्षियों के लिए कर रहे दाना पानी की व्यवस्था

बनखेड़ी। भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी मनीष पटेल पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी का अभियान चल रहा हैं।यह अभियान ग्राम निभौरा के जागरूक युवाओं शुभम पटेल, प्रदुम पटेल, कृष्णा गुर्जर, गिरराज पटेल, कृष्णम पटेल पौड़ी, सुमार्च पटैल, द्वारा भी चलाया गया। बुधवार को सभी युवाओं ने पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया समाजसेवी मनीष पटेल ने बताया कि इससे बड़ा पुण्य और कुछ नहीं पानी अनमोल है इसके बिना जीवन संभव नहीं है दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना पानी की समस्या आ गई है हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी उन्होंने कहा कि गर्मी के 4 महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई दूसरा नहीं है। उन्होंने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि जो जहां पर व्यवस्था कर सके दाना पानी की व्यवस्था आवश्यक करें।